...

36 views

अगर मैं Teacher होती ......
बच्चों को इतना burden ना देती ,
assignment देती , project देती ,
मगर इतना ज़ुल्म ना ढ़ाती ........
अगर मैं Teacher होती ..........

हर टीचर की अलग-अलग फ़रमाईश -
- Plane paper use करो ,
- किसी की नकल ना करो ,
- Only किताबों से ना छापों ,
- ख़ुद से elaborate करो ..........

मगर कोई ये ना समझे :
बच्चे नहीं कर पाते आराम ,
लिख-लिख कर हो जाते परेशान ,
बच्चों की मनोदशा बख़ूबी समझती .......
अगर मैं Teacher होती ............

कभी किताबों में ढ़ूँढ़ें ,
कभी Google में ढ़ूँढ़ें ,
जहां से मिले ,
वहीं से चुन-चुन कर लिखे ........

फ़िर भी डरे -'
कहीं कुछ ग़लत ना हो जाए ,
कहीं कुछ छुट ना जाए ,
पर ,
कौन करे इनपर मेहरबानी ,
कौन समझे इनकी परेशानी ,
मगर मैं समझती ..........
अगर मैं Teacher होती ..........!!!!!!!!

© my feelings 🙏🏻🙏🏻🙏🏻