...

14 views

Dear Atul!
वो लड़का था, इसलिए भुला दिया,
उसकी आवाज़ को कहीं दबा दिया।
अगर होती लड़की, तो मोम जलते,
सड़कें इंसाफ के गीत गाते।

अतुल ने जो सहा, कोई समझ न सका,
उसकी चुप्पी में तूफान था छुपा।
ज़हरीली बातें, तानों की मार,
टूट गया वो, भारतीय कानून से गया...