
16 views
गवाही दे 💕💕💕
अगर दिल तुम्हारा गवाही दे
या कभी दर्द मेरा दिखाई दे
तो एक बार लौट कर आना
ना ही रोकूंगा तुम्हे ,,
ना ही हाथ पकडूंगा ,,
ना ही माथा चूमूंगा ,,
बस देखना है एक बार फिर
तुम्हे इस दहलीज से बाहर
जाते हुए,,,
की क्या आज भी इतना सरल है
तुम्हारे लिए मुझे छोड़ कर जाना
खुद को यकीन दिलाना है कि
बस अब और नहीं ,,
ये अंधेरा और नहीं ,,
यादों का चुभना और नहीं ,,
ये आगे बड़ जाने का हुनर
मुझे भी सीखना है ,, तुमसे
एक बार आना जरूर
अगर दिल तुम्हारा गवाही दे
© char0302
या कभी दर्द मेरा दिखाई दे
तो एक बार लौट कर आना
ना ही रोकूंगा तुम्हे ,,
ना ही हाथ पकडूंगा ,,
ना ही माथा चूमूंगा ,,
बस देखना है एक बार फिर
तुम्हे इस दहलीज से बाहर
जाते हुए,,,
की क्या आज भी इतना सरल है
तुम्हारे लिए मुझे छोड़ कर जाना
खुद को यकीन दिलाना है कि
बस अब और नहीं ,,
ये अंधेरा और नहीं ,,
यादों का चुभना और नहीं ,,
ये आगे बड़ जाने का हुनर
मुझे भी सीखना है ,, तुमसे
एक बार आना जरूर
अगर दिल तुम्हारा गवाही दे
© char0302
Related Stories
24 Likes
13
Comments
24 Likes
13
Comments