...

17 views

भारतमां तुझपे सब कुर्बान है...!
एक देश है,
भिन्न भिन्न वेश हैं,
यहां हर संस्कृती का समावेश है,
ये हमारी भारतमां है,
भारतमां तुझपे सब कुर्बान है...!

आनंद और हर्ष से चमकता है
भारतमां तेरा गगन,
सत्य और पवित्र सी है धरती,
गंगा,यमुना, सरस्वती ये मां है बहतीं,
हर एक की ये प्यास बुझातीं,
भारतमां तू है तो हम है,
जितना भी लिखूं कम है,
भारतमां तुझपे सब कुर्बान है...!

यहां सब अलग हैं,
फिर भी हम एक हैं,
भिन्न है भाषा,पर
मां, तेरी परिभाषा एक हैं,
मां जब संकट आहे तुझपे,
तो हाथों में हाथ डाल के
खड़ें हो जातें हैं तेरे बेटे,
ना कोई झगड़ा ना कोई मनभेद,
सब तेरे लिए हो जाएं एक,
भारतमां तुझपे सब कुर्बान है...!

हर दिन उत्सव की तरह हम मनाते हैं,
तेरी मिट्टी से विजय तिलक लगातें हैं,
मां तेरे बेटे सरहद पर शीष नवातें हैं,
भारतमां कितने खुशनसीब होंगे वे,
जो परमवीर तिरंगे में लिपटे आतें है,
मां कितने महानवीर होंगे वो,
जो तुझे अपने रक्त का एक बूंद भी दे सकें,
भारतमां तू ही गुरूर है,
तुही हमारा प्रेम है,
हम तुझे कुछ नहीं दे सकतें,
फिर भी हम हमेशा तैयार है,
एक नहीं रहा तो भी हजार तेरे बेटे
तुझपे कुर्बान होने को बेकरार हैं,
भारतमां तुझपे सब कुर्बान है...!

मां तुझसे ही हम में ताकत है,
भारतमां तूने हमें जो दिया है,
वो तो अवर्णनीय है,
मां तेरे बेटों ने जो साहस दिखाया है,
वो सराहनीय है,
कैसे गाऊं भारतमां तेरी गाथा,
बस तेरीे ही गोद में हर कोई रहे शीष रखता,
मां तेरी मिट्टी में इतनी ताकत है,
की कोई ताकत भी उससे सहम जाए,
मां तू मां है,
जब हमने इस भूमि पे जन्म लिया,
तभी से हम तेरे कर्जदार हैं,
बस मां तेरे साथ खड़े तेरे सरदार,
भारतमां तुझपे सब कुर्बान है...!

तूने ही हमें सबकुछ दिया है,
लेकिन भारतमां तेरे ही साथ
न जाने कैसे कभी कोई गद्दारी करता है,
तेरी ही भूमी पर भ्रष्टाचार का बीज बोया,
उसने सच्चे हिंदुस्तान की छवि को ही दाग लगाया,
भारतमां हमें साथ हो इसे मिटाना है,
भारतमां तुझपे सब कुर्बान है...!

भारतमां जब तिरंगा फहराता है,
तब हर भारतपुत्रों का सीना गर्व से चौड़ा होता है,
और सम्मान से मन भी हर्षाता है,
एक नयीं आशा कि किरण दिखती है,
एक नई दिशा और जज्बा दिखाई देता है,
क्योंकि हर भारतपुत्र तिरंगे को ह्रदय में भी फहराता है,
भारत मां तुझपे सब कुर्बान है...!

भारतमां तुझे दिल से सलाम है....🙏🇮🇳🇮🇳🐅
HAPPY INDEPENDENCE DAY🌹💐

written by VANSHIKA CHAUBEY