...

3 views

बर्थडे
क्यों नहीं होते, दिन यह रोज
अपनों से बातें, अपनों की विशेस
कुछ खास, जो रहते नहीं पास
याद करते हैं सब अपने ही अंदाज में
मैसेजेस एंड विशेस मिलते हैं जब
हो जाती है फ्रीक्वेंसी हाई इनसे
क्यों नहीं होते, दिन यह रोज
हो अगर ऐसा जो हर पल
होगी फ्रीक्वेंसी हाई हर पल
हर दिन होगा हमारा खास
जब होंगे हर दिन ऐसे विशेस अपनों के
होगी स्माइल चेहरे पर
और प्यार ढेर सारा दिल में
जिंदगी होगी हसीन हर पल
जब होंगे दिन यह रोज



© All Rights Reserved
Progressive Yogita