...

8 views

प्रेम की बातें सभी
प्रेम की बातें सभी
जो अब तक सुनी हैं !
असल में झूंठ हैं सब
न जाने किसने बुनी हैं!

प्रेम जीवन है
तपस्या है
प्रेम के गीत कहते हैं !
पता नही वो किस
प्रेम की
बात करते हैं !
मेरे लिए तो प्रेम
मां है
पिता है !
मैंने तो मेरे प्रेम की
यही राह चुनी है !

प्रेम की बातें सभी
जो अब तक सुनी हैं !
असल में झूंठ हैं सब
न जानें किसने बुनी हैं !


________Hem

Related Stories