...

1 views

कभी सोचा हैं?
कभी सोचा है?
अगर मिल गया सुकून,
तो क्या करोगे?
वो शख्स जो हैं जीवन तुम्हारा,
अगर मिल गया वो,
तो क्या करोगे?
माना बहुत लंबे सफ़र में निकलें हो
लेकिन मिल गयी मंजिल ,
तो क्या करोगे?
चाहते तो हर ख्वाब पुरा करना,
लेकिन हो गयी सारी जरूरतें पूरी,
तो क्या करोगे?
तो क्यूँ ना कल के सुकून की तलाश में,
आज ना खोया जाये।
मिल भी जायें अब अगर वो शख्स,
तो उसे मुस्कुराते हुए छोड़ दिया जायें।
और कहते हैं सफर खूबसूरत होता है मंजिल से भी,
तो क्यूँ ना सफर को ही मंजिल बना लिया जाये।
ख्वाब तो बनते ही टूटने को,
तो क्यों ना अब खुली आँखों से जिया जायें।
तो चलो अब हर अधूरा प्रेम पुरा किया जाये।

Related Stories