ए कोरोना
ए कोरोना
साथ में उठना बैठना सब भूल गए
डर के मारे सब घर मै छुप गए
ये कैसा कहर आया है
पूरी दुनिया को महामारी ने डराया है
कैसे समझाऊं तुम्हे मै दोस्तो
मन में डर है कितना
दूर न हो जाए कोई अपना
रखो सेफ्टी अपनी अपने हाथ
मां बोली बेटा धो ले अपने हाथ
स्कूलों की अब याद सताए
बना दे तू मेरे बिगड़े काम
भागना है अब इस कॉरोना...
साथ में उठना बैठना सब भूल गए
डर के मारे सब घर मै छुप गए
ये कैसा कहर आया है
पूरी दुनिया को महामारी ने डराया है
कैसे समझाऊं तुम्हे मै दोस्तो
मन में डर है कितना
दूर न हो जाए कोई अपना
रखो सेफ्टी अपनी अपने हाथ
मां बोली बेटा धो ले अपने हाथ
स्कूलों की अब याद सताए
बना दे तू मेरे बिगड़े काम
भागना है अब इस कॉरोना...