...

4 views

तुम्हें देखकर झुकती पलकें
सुनो
तुम अक्सर पूछते हो ना मुझसे
कि मैं तुम्हें देखकर
अपनी पलकें क्यूँ झुका लेती हूँ ?
तो बात बस इतनी सी है कि
तुम इतने खूबसूरत हो कि
मुझे लगता है कि
अगर मैं तुम्हें पल भर भी देख लूँ
तो तुम्हें नजर लग जायेगी ।
- अंकिता
© All Rights Reserved