...

6 views

खुदा
फूलों से याद आता है कि मेरे खुदा की भी ऐसी ही महक है फूलों से याद आता है कि मेरे खुदा भी ऐसे ही कोमल है कई बार लोगों को उन्हें जाने में गलतियां हो जाती हैं कई उन्हें बेशक गलत समझते हो मगर वह कभी गलत होते नहीं तो बस यही कहना चाहूंगी
खुदा अब मैं तेरी हुई अब मैं तेरी हुई कब से हुई मालूम नहीं जब से हुई मैं तेरी हुई तेरे जैसा किसी मुख पर नूर नहीं खुदा तेरे बिना मैं तो क्या सभी अधूरे हैं खुदा रहमत कर दे इस दुनिया पर अब ले जा कहीं दूर इस बीमारी को जो आज फैली हुई है देश भर में चाहती बस आपसे इतना ही हूं कि आप जो करते हो सही हो मगर अब हमारी भी मुश्किल समझ लो अब बस तोड़ दो इस बीमारी की जड़े बेशक गलती हुई है हमसे मगर माफी भी तो तू ही दे सकता है ना खुदा अब हमें माफ कर दे खुदा हम बस तेरे हैं खुदा हम बस तेरे हैं