...

5 views

#कारगिल
#कारगिल
सरहद की कहानी
हर दिल की ज़बानी
है कोई भारतीय
उसे प्रेम है कितना
जब आंखों से झलके पानी ..
यह बात नहीं पुरानी
हर एक योद्धा,
चाहे वह सिपाही, फ़ौजी, या आम हिन्दुस्तानी
कोई बुरी नजर से देख भी ले
देश की सरहद के पार
मार गिरादे उन्हें, जो हमारे रक्षक खड़े
फ़ौजी हजार ...
खून खौल जाए उनका यह सोच कर ही
हमारे देश को अगर नुकसान अगर पहुंचाएंगे,
कोई नहीं देखेगा रात और दिन फिर ईंट से ईंट बजाएंगे क्योंकि मिट्टी में ऐसी खुशबू है जो दी हमारे पूर्वजों ने अपने देश के लिए कुर्बानी,हम देश वासियों में भी उनका ही खुन हैं जो जितना है सिर्फ सिखा, हार कहां है किसी ने मानी,अगर यकीन नहीं तो सुन लेना किसी से भी कारगिल की कहानी 26-7-1999 जो देश वासियों को याद है जुबानी ..
आई बात समझ हिंदूसतान के दुश्मन या अब भी ईंट से ईंट है बजानी।।