...

3 views

सवाल जिदंगी का
कुछ सवाल यू उठ जाते है
जिनकी अभी समझ भी नहीं थी
कुछ बातें यू घर कर जाती है
जिनकी अभी जरूरत भी नहीं थी
क्या सोचूँ मैं इस पणाव पर
कुछ कमी है मुझमें या फिर
किसमत को बेरूखी है मुझसे
यू तो मैं इतनी समझदार नहीं लगती
जिदंगी कि इन पहेलियों को
पलभर में सुलझा लू
और शांत चित से
जिदंगी व्यतित कर सकूँ
पर फिर भी इस सवाल में
कूछ आशा है कल की...