...

16 views

सवेरा
करके मुक़ाबला अँधेरे से,
निकला है सूरज आसमां चीर के,
किरणों ने किया स्वगात है,
चिड़ियों ने बजाई मधुर धुन है,
झूम उठी कलियाँ भी सभी,
दे रहें सलामी पेड़ भी सभी,
सीखों तुम सूरज से दोस्त,
लड़ना पड़ता है हक़ को रोज़,
ज़िंदगी है एक अग्निपथ,
मेहनत से करो इसको बुलंद,

© feelmyrhymes {@S}