...

11 views

हाय!
1. साहेबो की कुर्सी बदलती रही, मजदूर आज भी फट्टे शर्ट में आता है,

2. जूते की पोलिश भी काली है, "कमरकस" भी काली है
काली की पूजा भी होती है पर लोगो ने मजदूर को कहा इसकी शक्ल काली है ओर जवान भी काली है।

३. साहेब के गले में "कंठलंगोट" थी, एक कार्ड पे कुछ लिखा हुआ था
फार्म ना भरना आया, "हाय रे"! हमने
हमने तो पढ़ा नहीं हमे नहीं आया, कुर्सी पर साहब थे उन्हें भी नहीं आया।
© reality mirror
about:-कंठलंगोट:- Tei,
कमरकस:- Belt
2 number mean if you're rich then black is good for you, on the other hand you are poor then black is worst for you.
अर्थात अगर आप धनिक हो तो आपकी रक्षा काला धागा, काली मा करेंगी, लेकिन आप गरीब हो काले हो तो आप खराब हो।