...

2 views

मुझमे गुमान आया है
तेरे होने से मुझ में गुमान आया है
वजह बेवजह तेरा होना मेरे काम आया है
बोहोत मुश्किल है तेरा मुझे से जुदा होना
अब तो मेरे हाथों की लकीरों में भी तेरा नाम आया है

© NyN ..