...

8 views

तुम जब साथ होते हो
तुम जब साथ होते हो, दिल की धड़कन तेज़ होती है।
ये ज़िंदगी की राहों में, रौशनी बरसाते हो।

हर ख़्वाब सजता है, तुम्हारी यादों से।
दिल की गहराइयों में, तुम ही बसाते हो।

रातें रौशनी बन जाती है, जब तुम पास होते हो।
सपनों के आँचल से, मेरी रूह को छूते हो।

ज़िंदगी की हर राह में, तुम्हारी ख़ुशबू मिलती है।
तुम्हारी मुस्कान के साए में, मैं ख़ुद को पाती हूँ।

तुम्हारी मोहब्बत में, मैं खुद को खो जाती हूँ।
दिल के हर राज़ को, तुम ही समझाते हो।

तुम जब साथ होते हो, ज़िंदगी का रंग बदल जाता है।
खुदा से दुआ मांगती हूँ, कि तुम हमेशा पास रहो।
© Simrans