...

3 views

मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर क्यों चढ़ाया जाता है।



1. एक बार हनुमान जी पहुंचे माता सीता के द्वार।
माता सीता उस समय कर रही थी अपने कक्ष में श्रृंगार।।

2. माता सीता लगा रही थी अपनी मांग में सिंदूर।
हनुमान जी को समझ नहीं आया या लाल रंग का क्या है चूर्ण ।।

3. माता सीता बोली यह है विवाहित स्त्रियों का प्रतीक चिन्ह।
इसे लगाने से महिलाएं दिखती है अन्य महिलाओं से भिन्न।।

4. इसे लगाने से लंबी होती है पति की *आयु।*
पति को मौत छूता नहीं और पति रहते हैं दीर्घायु।।

5. एक चुटकी सिंदूर लगाने से ही मिलती है पत्नी को ढेर सारा *सम्मान।*
अब आपको समझ में आया है महाबली हनुमान।।

7. हनुमान जी सोचे अगर मैं पूरा शरीर में लगा लूं सिंदूर तो यमराज को भी प्रभुश्रीराम से लगने लगेगा डर।।
और प्रभुराम हो जाएंगे सदैव के लिए अमर।।

8. प्रभुश्रीराम पा लेंगे के मौत पर भी विजय।
और बन जाएंगे सदैव के लिए *मृत्युंजय।।*

9. फिर हनुमान जी पूरे शरीर में सिंदूर पोतकर पहुंचे राज्य दरबार।
उनको देखकर मच गया दरबारियों मे हाहाकार।।

10. राम जी बोले मौत तो सबको आनी ही है चाहे इंसान हो या ईश्वर।
कब किसकी मौत आ जाए भला किसको होता है इसका खबर।

11. पुनः राम जी बोली आंखों में भर के नीर।
हे पवन पुत्र हनुमान नहीं है इस सृष्टि में कोई भी तुम्हारे जितना कोई वीर।।

12. जो भी मंगलवार को चढ़एगा तुम्हारे प्रतिमा थी ऊपर सिंदूर।
उसकी समस्त मनोकामना हो जाएगा क्षणभर में संपूर्ण।।

13. जो भी चढाता है मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर।
मनोकामना तो पूर्ण होती ही है, साथ में दुख-दरिद्र भी रहता हैं कोसों दूर।।

🚩🙏🏻🚩🙏🏻🚩🙏🏻🚩🙏🏻🚩🙏🏻🚩🙏🏻