...

3 views

बुद्धिमान वही जिसमें बुद्धि नहीं ।
बुद्धिमान वही है जिसमें बुद्धि नहीं है, बात सुनने में अजीब जरुर है लेकिन उचित है, सत्य है, तार्किक है । क्योंकि असल में बुद्धिमान वह नहीं जिसमें बुद्धि हो, जो बुद्धि का प्रयोग करना जानता हो, जो बुद्धि का प्रयोग करता है वह प्रेम से वंचित हो जाता है, बुद्धि असल में बुद्धि नहीं है कलाकारी है, प्रेम ही असल बुद्धि है- जहाँ बुद्धि अनुपस्थित है वहाँ प्रेम उपस्थित है । इसलिए बुद्धिमान वही जिसमें बुद्धि नहीं ।
© 🌍Mr Strength