...

18 views

मोहब्बत उसे भी होगी
मोहब्बत उसे भी होगी,
दिल को छू जाएगी।
जिसने सच्ची नियत से,
प्यार की चिंगारी जलाई।।

वो भी जान जाएगा,
कि प्यार क्या होता है।
जब दिल से दिल मिलता है,
हर दर्द को बुलाई।।

छुपा लेगा वो भी अपनी खुशी,
उसकी आँखों में चमक देखेगा।
मोहब्बत की राह में चलने से,
उसकी जिंदगी में खुशियाँ बिखरेगी।।
© Simrans