...

51 views

जीवन में रखना, एक ही मंजिल
जीवन में रखना ,
एक ही मंजिल ,
या तो नंबर वन,
या फिर केवल वन।

जीवन में रखना,
एक ही मंजिल,
या तो देश को बनाऊ नंबर वन,
या फिर देश को पाऊ नंबर वन।

जीवन में रखना,
एक ही मंजिल,
या तो बनाऊं नम्बर वन,
या फिर बनाऊं केवल वन।

जीवन में रखना,
एक ही मंजिल,
मैं सुखी रखु जीवन,
या फिर उगाऊ मै वन।

जीवन में रखना,
एक ही मंजिल,
देश को दू मै तन मन धन,
और देश को करू नमन।

जीवन में रखना,
एक ही मंजिल,
करू मैं शाकाहार का सेवन,
कहे यह रूपनारायण।

जीवन में रखना,
एक ही मंजिल,
माता पिता का रखूं मै मन,
उनको अर्पण करू मैं यह जीवन।

जीवन में रखना,
एक ही मंजिल,
देशवासियों की सेवा में लगाऊ अपना जीवन,
दान करू मैं अपना धन।

जीवन में रखना,
एक ही मंजिल,
करो माता पिता और गुरुका मान,
पाऊ मै सम्मान।

जीवन में रखना,
एक ही मंजिल,
छुओ तुम गगन,
और निखा रो अपनी कला,
कहे यह बात रूपनारायण।

© रूप(R.G.H.)