...

4 views

बैचेन मन
मन हर पल बैचेन रहें यह कैसी कशमकश है जीवन की,
एक सदी सी उधेड़बुन के बाद भी क्यों उलझन ना सुलझें मन की,
कभी यह चाहें यौवन की मस्ती कभी यह चाहत करें धन की,
यह सदियों से भूखा प्यासा पर इसको भूख प्यास नहीं जल अन्न की,
मन के द्वारा लाखों हसरतें पालने की आदत व्याधि बन जाएं तन की,
इस मन का मारा मैं अकेला ही नहीं यह समस्या तो है सब जन की।
© DEV-HINDUSTANI