...

5 views

कोई था भी
जीवन में कई मोड़ ऐसे
जहा कई रास्ते आपका स्वागत करते हैं
झूठ सच में मिला
राह तैयार कर रखा जाता हैं
कई नादान परिंदे
फस जाते हैं
सब कुछ छीन भिन्न कर लेता है
जीवन कि खुशी
की खुशी के तलाश में निकला
आखिर में हार जाता हैं
जब
तब भूल अपना पहचान को
लग जाते हैं
आरो के सपने और
दूसरे के हिसाब से जीने के
मजबूर हो
कई लड़का लड़की
दे देते
अपनी जीवन के
बाग दौर आरो के हाथ में
नाचा नाचा
खत्म कर देते हैं
कोई था भी
बबिता कुमारी
© story writing