...

2 views

kya ye pyar hai ??
मोहब्बत की कदर नहीं थी हमें,

आवारा बने फिरते थे.

सब आसिकों पै हस के,

कभी हम भी सबका मजाक बनाया करते थे ,

किसी के बिछड़ने का दर्द क्या होता है,

उसने मुझे अच्छे से बताया,

प्यार की सही मायने उसने मेरा दिल तोड़ के शिखाया,

हर बार उसने मुझे जलाया,

हस हस के मेने वो सब कुछ सहा,

बस खुश रहो आप इतनी दुआ है रब से,

हम आज बहुत दूर जा रहे हैं आपसे,

जब कभी याद आये मेरी,

बस देख लेना तसवीर तुम्हारी,

उसी में मिल जाउंगी तुम्हें में,

बस कभी रोना नहीं हमें याद करके...
© neha33