...

3 views

वक़्त की करवट
बात सिर्फ बात करने की नही है
बात तो उस बात की है,
जो बिना बात किये हि बिगड़ जाती है
माना सब सही चल रहा है,
पर एक बात कहूं,
मुझें मालूम है,
अपना वक़्त करवट बदलने में देर नई करता
दिन का हंसी से भरा चेहरा,
शाम को आंसुओ की बारिश से भीगा देता है,
अपना बन चुका है जो,
वही एक पल में पराया पन जता देता है,

कैसे खुदको समझा लूँ,
जबकी सब जानती हूँ
1 बार हो तो, कोई बात न
पर हर बार ही मैं गलत खुदको मानती हूँ..🍂🍁💔😞