...

8 views

बारिश की बूंद
बारिश की बूंदों से महक उठती है ये शहर,
घने बादलों में चमकते सितारे,
दिल को भाए जैसा प्यार।
घर को छोड़ के लोग निकलते हैं,
लेके अपने यार को नदी किनारे।
बारिश में भीगते हुए गरमा गरम चाय का मज़ा, और तीखे नमकीन का स्वाद।
मंज़िल की तरफ बढ़ते जैसे कदम,
बरसाती रात में खोए हैं हम |
© Muskiee