...

3 views

हेर फेर
वस्ताविकता ने जिंदगी में बहुत हेर फेर किया है
इन्सानों के स्वभाव में हेर फेर
तो अपनो के मायने में हेर फेर
शिद्दत-ए-मोहब्बत में हेर फेर
तो लोगो के जज़्बातो में हेर फेर
लिबासों में हेर फेर
भावो में हेर फेर
दस्तूर-ए-नसीहत की नियति में हेर फेर
रिवाज़ो में हेर फेर
बुज़ुर्गो के सम्मान से हेर फेर
धार्मिक अवहेलना की किमत बढ़ चुकी है
समाज के पीठ पीछे हेर फेर
उनके नकाब के सामने हेर फेर
राजनैतिक नियति मे हेर फेर
अमीरी ग़रीबी में हेर फेर
तेरा और मेरा करने में हेर फेर
परीक्षा के परिणाम में हेर फेर
गिरते चढ़ते भावो मे हेर फेर
अनाजो में हेर फेर
किसानो से हेर फेर
मौसम ने अपना रुख पलट दिया है हेर फेर से
अगर किसी में नहीं हुआ है तो वो है
माँ बाप के मोहब्बत में हेर फेर
वस्ताविकता ने जिंदगी में बहुत हेर फेर किया है
© deeplywritten.alfaaz