...

13 views

तुझे समर्पण
ये नहीं चाहिए ईश्वर कि ज़िन्दगी में मुसीबत ना हो......
पर जब भी हो आप मेरे साथ हो !!!

आसान ना हो भले ही पथ मेरा
पथ में कांटे हज़ार हो
पग जहा भी पड़े मेरा
वहां आपकी पुकार हो

रुकू जो मै.... झुकू जो मै
संभाल लेना !!!!!
रोने लगु या रूठ जाऊ तो मना लेना
ज़िन्दगी कि कश्ती अब तेरे हाथ मै है
डूब जाऊ कही तो उभार लेना

© VISHAKHA