...

35 views

हसी ओढ़ लेता हूं ज़ख्मों पर अपने
सिर्फ़ तन्हाई है साथ मेरे
ख़ुश रहेंगे शायद वो बाद मेरे
कोई समझता नहीं कभी जज़्बात मेरे
बहुत बुरे चल रहे हैं हालात मेरे
जब भी लगता है सब ठीक होने लगा है
दिल पर मरहम असर कर रहा है
तभी कुछ ऐसा हो जाता है की
टुकड़े दिल के और भी बिखर जाते हैं
और भी चूर चूर हो जाते हैं
मैंने जिनको भी ख़ास माना
वो गहरे से गहरा ज़ख़्म दे गए
मैंने जिनको भी अपना माना
वो मुझे पराए का मतलब समझा गए
फ़िर भी ज़िन्दगी के सफ़र में चल रहा हूं मैं
मौत से तो कब का मिल लिया हूं मैं
इतना शिद्दत से चाहा अपनों को
आख़िर में इश्क़ से ही डर रहा हूं मैं
आख़िर में इश्क़ से ही डर रहा हूं मैं।

#writco #hurt #pain #nobodycares
© rõõh