...

6 views

कोन कहता है भगवान नही होते 🥰🥰
कोन कहता है भगवान होते नही होते हैं
मगर दिखते नही 🥰🥰🥰🥰🥰🥰

भगवान हमारा रिश्ता कुछ यूं होता है
जेसे मां और संतान का 🥰🥰🥰

बच्चे को कब जरूरत है
उनको पता है

बच्चो को कब सहारा देना है
उन्होंने सब सोच रखा है

लेकिन हम ये समझना नही चाहते😏😏😏😏

जेसे हमे कुछ पसंद आया हमको वो
चीज चाहिए लेकिन वो चीज नहीं
मिली हमने गुस्से में आकर भगवान को
गली देना उनसे गुस्सा होना शुरू हो जाते है
जेसे मां से एक। बच्चा

भगवान का फैसला यही होता है
मेरे बच्चे जब तू उस लायक होगा तो
वो चीज मांगने की जरूरत नहीं होगी
तू खुद ले सकता है

कोई मुसीबत आई हमने बोला भगवान ठीक कर दो ऐसे वैसे लेकिन कुछ नही किया हम फिर गली देने लगते लगते हैं गुस्सा हो जाते है

भगवान का फैसला जब जिसका जेसे कर्म होंगे...