...

2 views

एक पिता का दिल❤️❤️❤️❤️❤️❤️
एक पिता का दिल कभी कोई नही पढ़
सकता कोई भी नही

जेसे एक मां की ममता की कोई सीमा नही

वैसे ही एक पिता के दिल को समझना सबके बस में नही होता 🥺🥺🥺

पिता बाहर से कठोर है
लेकिन अंदर से कितना कोमल मन है

एक पिता का


वो कोई नही देख सकता
न पढ़ सकता बंद किताब है

बंद है तो कुछ नही है
खोल दो तो बहुत सी जानकारी है

पिता इतना कठोर क्यों होता है
लोगो का मानना है

की मां दिल बहुत कोमल और ममता मई है

लेकिन कभी ये सोचा है एक पिता का दिल

उससे भी कई जादा कोमल निर्मल होता है

वो पिता खुद को कठोर बनाता है
वो होता नही है

वो अपने घर परिवार और बच्चे की ज़िम्मदारी
का बोझ अपने कंधो पे धोने के लिए तैयार होता होता है

इसलिए वो कमजोर न पढ़ जाए तो वो खुद को
सबके सामने कठोर बनाए रखता है

अगर वो मोह में बंध गया तो जिम्मदारी कोन...