...

3 views

पुराने ज़माने का प्यार और नए ज़माने का प्यार
पुराने ज़माने का प्यार

वो खतों में लिखी बातें, वो नज़रों का इशारा,
दिल की गहराइयों में बसा, वो सच्चा प्यार हमारा।
चांदनी रातों में मिलना, वो ख्वाबों का सिलसिला,
हर मुलाकात में छुपी, वो मासूमियत का हाला।

नए ज़माने का प्यार

व्हाट्सएप पर मैसेज, इंस्टाग्राम की स्टोरी,
हर दिन नई बातें, हर रात नई लोरी।
वर्चुअल की दुनिया में, मोहब्बत का है खेल,
दिल तो है करीब, पर फासले हैं कुछ और मेल।

दोनों ही अपने वक्त के हैं, अनमोल और खास,
पुराने का है अंदाज अलग, नए का नया अहसास।
बदलते दौर में भी, प्यार की यही है रीत,
दिल से दिल का मिलना, सच्ची मोहब्बत की प्रीत।
© नि:शब्द