...

1 views

❣️माँ तू जादू है।
सुनाई देती लोरियां
नजर तवे की रोटी पर
खींचती झूले की डोरियां
माँ सच तू एक जादू है।।
कहते ईश ने रचा मुझे
पर अपने खून से सींचा तूने
तूने हीं यह तन दे दिया मुझे
माँ सच तू एक जादू है।।
लगी भूख जब जब मुझे
खबर हुई यह कैसे तुझे
बूझ चुके उपले फिर से जल पङे
माँ सच तू एक जादू है।।
फटा घुटना खेल खेल में
लगी चोट दोस्तों के मेल में
झट से सब तू सब झेल गई
माँ सच तू एक जादू है।।
हद पार किया तो तमाचा तेरा
बनता गया पत्थर मील का मेरा
आज इस मुकाम पर हूँ खङा
लेकर हर बार सीख हीं तेरा
माँ सच तू एक जादू है।।
✍राजीव जिया कुमार,
सासाराम,रोहतास,बिहार।

© rajiv kumar