...

12 views

दर्द
कही आग लगी है जंगलो मे
कही तूफान उठा है समुंदर मे
कही लाशें बिछी है अपनों की
हवाओं मे भी खुशबू भरी है दर्द की
चरों ओर सिर्फ दर्द और मौत का साया है
बाहर के तूफानों ने तो रुलाया है,पर जो तूफान उठा है दिल मे
उसकी एक अपनी दुनियां है, एक अलग सी माया है
जिसने भी अपना सा बनकर सीने पर वार किया है
हमे तिल - तिल कर मारा है
अब आँखों से दर्द नहीं अभिशाप की नदियाँ बहती है
उनके लिए...