...

2 views

माँ की ममता !
माँ की ममता, माँ की दुलार,
होती जिंदगी का सबसे बड़ा अंदेसा।

माँ के बिना जीवन का कोई मायना नहीं,
वो होती है बेहतरीन दुलारी, अनमोल रत्न अपनाने वाली।

माँ के सीने में होती है दुनिया की सारी खुशियाँ,
वो होती है बेस्त दुलारी, अनमोल रत्न अपनाने वाली।

माँ की ममता, माँ की दुलार,
होती जिंदगी का सबसे बड़ा अंदेसा।

माँ के बिना जीवन का कोई मायना नहीं,
वो होती है बेहतरीन दुलारी, अनमोल रत्न अपनाने वाली।

माँ के सीने में होती है दुनिया की सारी खुशियाँ,
वो होती है बेस्त दुलारी, अनमोल रत्न अपनाने वाली।

माँ की हर दुआ होती है पूरी,
माँ की हर ख़ुशी होती है हमारी।

माँ की बेशकीमती बातों से हमें संभालती है,
माँ हमारी पहचान है, जीवन का सहारा है।

माँ की ममता, माँ की दुलार,
होती जिंदगी का सबसे बड़ा अंदेसा।

जो भी अच्छा हम में है, वो माँ की दुआ है,
माँ की गोद में हमें खुशी मिलती है।

माँ की लोरी से हमें नींद आती है,
माँ की छाँव में हमें ठंडक मिलती है।

माँ का प्यार असीम होता है,
माँ का स्नेह अटूट होता है।

माँ हमेशा हमारे साथ होती है,
माँ की दुआ से हमें सफलता मिलती है।

जब हम दुखी होते हैं, तब माँ हमें ठहराती है,
जब हम खुश होते हैं, तब माँ हमारी खुशी मनाती है।

माँ की ममता, माँ की दुलार,
होती जिंदगी का सबसे बड़ा अंदेसा।

जिस दिन माँ के साथ होता है,
वो दिन हमारा अच्छा होता है।

माँ हमारी दुनिया होती है,
उसके बिना जीवन वीरान होता है।

आज माँ के दिवस पर यह कविता हम लिख रहे हैं,
माँ को हमारा सादर प्रणाम हैं।

माँ की ममता, माँ की दुलार,
होती जिंदगी का सबसे बड़ा अंदेसा।

© Ayush Sengar