...

18 views

आत्म- विश्वास और आत्म- सम्मान:
संघर्ष को तुम आदत बना लो!
और जीत को,अपनी पहचान!!
मेहनत को तुम बना लो मित्रों,
जीने का एक सच्चा इमान!
हिला न सके कोई,उस किले को !
जिसमें बसती है,हमारी जान!
वो है ,मेहनत और हमारे
सपनों का मुकाम!!
फिर कभी न होगी केवल,
पैसे वालों की पहचान!!
अब हमें भी मिलेगी
हमारी पहचान,
हमारा भी होगा सम्मान!!
अब बदलेगें इंसान
अब बदलेगी पहचान!!
© Anishtha priya Agarwal