...

4 views

आखिर क्यों???????
आखिर क्यों..???????

चाहे हजारों स्त्री से उसके संबंध हो,
चाहे कई नाजायज़ अनुबंध हो,
लेकिन पुरुष कभी #वेश्या नहीं कहलाते।

चाहे वह कितने ही प्रपंच कर ले.
और इससे कितने ही प्राण हर ले,
लेकिन पुरुष कभी #डायन नही कहलाते।

अपनी खानदानी अस्मत कोठों पर बेच आता है, नज़रे पराई स्त्री पर चाहे लगाता है,
लेकिन पुरुष कभी #कुल्टा नहीं कहलाते।

चाहे ये कितने ही क्रूर स्वभाव के हों,
चाहे कितने ही घृणित बर्ताव के हों
लेकिन पुरुष कभी...