...

4 views

इश्क़ की बाहों में
इन बहारों से पूछो ज़रा तेरी रजा क्या है
तेरी ये इश्क़ की बाहों में वो मजा क्या है

रुकावट से भरी है यहाँ पर तेरी हर राहें
बता तेरी इस मोहब्बत की सजा क्या है

चाहकर भी सच्चा मोहब्बत मिल न पाए
बता उल्फ़त की बाज़ार में बजा क्या है

काँटों से भरा हरयाली है इस दुनिया में
गुल भरा गुलिस्ता ना हो तो पजा क्या है

दिल टूटे या फ़िर ये दुनिया उलट ही जाए
बिन मौत के मोहब्बत में ये तजा क्या है
© Raj
#shreerajmenon

रजा - आशा, आस, उम्मीद
मजा - ख़ुशियाँ
सजा - शिक्षा
बजा - पूर्ण, पूरा
पजा - आबाद, भरा हुआ
तजा - क़ुर्बान