...

32 views

प्यारी सी लड़की 🙂❣️😊
बहुत सारा बचपना
और प्यारा सा दिल होगा 😋😋
वो कब आयेगी भगवान
जिसकी आँखों के पास
काला तिल होगा 🙂

जिससे बात करने पर
hours seconds की
तरह गुजरेंगे 😊
खुशियाँ दुगुनी लगेगी
और ग़म आधे लगेंगे 😀

जिसकी बातें बनावटी नहीं
सच लगेगी 🙃और
सच्चे जिसके किये वादे लगेंगे 🙃❣️

जिसके कानों के झुमके
और पैरों की पायल की छन
छन के आगे फीके अरजीत
के गाने लगेंगे 🙂😛

जो प्यारी होगी
tedibear जैसी
बताओ ना भगवान🤷
उस लड़की के आने में
और कितने ज़माने लगेंगे 😏😏😏

( अब कोई ढूंढने मत लग जाना
कि आँखों के पास काला तिल
किसके होगा करके 😂😂😂

हाँ नहीं तो हरदम छेड़ते रहते ये कौन ये कौन करके 😏😏🤫🤫
और भगवान तुम लोगों के

comment पढ़ कर हैं ना मेरे लिए
भेजी हुयी लड़कियों को इधर उधर transfer कर देते हैं 😭😭😭😭😭😭

पता नहीं कब आयेगी वो
और एक प्यारा सा गाना सुनाएगी वो 😂😂

hayee😁मेरे inno inno सपने )




© सौ₹भmathu₹