...

9 views

परछाई में छुपकर
परछाई में छुपकर, दिल की बात कह दें,
आँखों में बसी राज़, खुदा से ये कह दें।

चाँदनी की किरणों में, ख्वाब बिखर जाएं,
दिल का हाल बयां कर, रातें गुजर जाएं।

दर्द छुपाना भी एक कला है,
खामोशियों से गुलज़ार सजा दें।

अपनी आवाज में गुनगुनाहट सुनाओ,
दिल की बातें एक ग़ज़ल में समेट दें।
© Simrans