-----:"ऐसी मेरी आशा है......":-----
माँ तू मुझको ना छोड़ोगी, ऐसी मेरी आशा है
तेरी सेवा करुँ मैं सब-दिन, ये मेरी जिज्ञासा है
तुझसे दूर होके माँ, मैं जी नहीं पाऊंगा
तेरे खातिर सुख की दुनिया, एक दिन मैं लाऊँगा
तेरी साया में रहूँ सब दिन, ये मेरी अभिलाषा है
माँ तू मुझको ना छोड़ोगी, ऐसी मेरी आशा हैं!
तेरे दूध का कर्ज मैं, कभी चूका ना पाऊँगा
जीवन के अंत क्षणों तक, तेरा वचन निभाऊँगा
युग-युग जीये मेरा बेटा, ऐसी तेरी भाषा है
माँ तू मुझको ना छोड़ोगी, ऐसी मेरी आशा है!
लोगों के तानों को माँ, हँसकर...
तेरी सेवा करुँ मैं सब-दिन, ये मेरी जिज्ञासा है
तुझसे दूर होके माँ, मैं जी नहीं पाऊंगा
तेरे खातिर सुख की दुनिया, एक दिन मैं लाऊँगा
तेरी साया में रहूँ सब दिन, ये मेरी अभिलाषा है
माँ तू मुझको ना छोड़ोगी, ऐसी मेरी आशा हैं!
तेरे दूध का कर्ज मैं, कभी चूका ना पाऊँगा
जीवन के अंत क्षणों तक, तेरा वचन निभाऊँगा
युग-युग जीये मेरा बेटा, ऐसी तेरी भाषा है
माँ तू मुझको ना छोड़ोगी, ऐसी मेरी आशा है!
लोगों के तानों को माँ, हँसकर...