...

14 views

---:"बेटी...":---
माँ मैं भी तेरी बेटी हूँ.....
सारी दुनिया से थक कर, तेरी गोद में लेटी हूँ!
जिस दिन मैं दुनिया में आयी, सबको खुश मैं रख ना पायी!
कुछ ने मुँह को मोड़ लिया, तुझसे भी रिश्ता तोड़ लिया
मेरे कारण तुम दुःख पायी, मैं कैसी अभागी बेटी हूँ!

इतनी नफरत क्यूँ है मुझसे, कोई तो बतला दो ये
बेटी बिन सब सुना है, दुनिया को समझा दो ये!
सब कुछ मैं भी कर सकती हूँ, लोग इसे क्यूँ माने ना
मेरी कीमत क्या है जग में , क्यूँ कोई इसे पहचाने ना!
चाहकर...