...

86 views

मेरी साँसों में ऐसे समाए हो तुम...
मेरी साँसों में ऐसे समाए हो तुम,
दिल की दुनिया में घर भी बनाए हो तुम,

देखता हूँ जिधर तुम ही दिखते उधर,
मुझ पर कैसा ये जादू चलाए हो तुम,

जो ना देखूँ तुम्हें एक पल भी अगर,
सहम जाता है दिल सिहर जाता बदन,

तुमको देखे बिना चैन...