...

10 views

" नहीं होता है "
" नहीं होता है "

हर किसी के नसीब में फूलों की सेज नहीं होता है..!
हर किसी का हाथ मुलायम और मखमली बिस्तर नहीं होता है..!

हर कोई टाटा या बिरला सी क़िस्मत लेकर इस जहाँ में पैदा नहीं हुआ..!
जो नौकर चाकर नसीब में लिखवा लाएँ..!
गरीब के नसीब में दो वक्त की रोटी भी
बमुश्किल से मिल पाता है..!

उनके हथेलियों में क़िस्मत से ज्यादा तो गरीबी और संघर्ष की लकीरें खिंचा हुआ होता है..!
हर किसी को अपना ग़म ही ज्यादा एवं प्यारा लगता है..!

मेरी हथेलियां भी समय के साथ ही बहुत कठोर हो गई हैं..!
समय की मार के अनगिनत निशान हैं मेरी हथेलियों में जो सुंदरता से वंचित रह गए हैं..!

इन हथेलियों में मत ढूंढो कबूतरों के पंख सी नर्म एहसास ऐ साथी..!
कठोरता मेरे हथेलियों की तुलना में, तुम्हारी नर्म हथेलियों से भारी बहुत भारी पड़ जाएँगी..!

शायद दिल और भाषा भी मेरी, समय के साथ कहीं गुम हो चले हैं..!
ज्यादा बतियाना मुझे कभी भी भाता नहीं है, मेरी ख़ामोशी ही मेरी जुबान से ज्यादा कहती है..!

ग़र हौसला हो तो मुझे निभा लेना और नहीं तो मैं ठेंगा दिखा कर चली जाऊँगी..!
ग़र हो हिम्मत तो मुझे अपना बना कर समाज से लड़ जाना..!
तो...