...

11 views

" खोई शहर की शांति "
#खोईशहरकीशांति

#" खोई शहर की शांति "

इस शहर की चकाचैंध भी बड़ी निराली..
मोहित कर देते हैं हर किसी के मन को..!

अजनबी शहर में पधारो तो लगता है कि जैसे जन्नत का शहर है चमचमाती ईमारतें, गलीचे, सड़कें और दुकानों में, फिर चाहे वह सूर्य की किरणों से हो या फिर रात के आगोश़ में..!

भागते हुए लोग सड़कों पर जैसे कि रेंगते हुए जीव अपनी दलदली अभिलाषाओं के तहत बस भागे जा रहा हैं ख़्वाहिशों को समेटने की...