...

15 views

वो सुकून है
वो सुकून है हर दर्द की दवा बन जाने में,
माँ की बातों में छिपा हर राज़ का पता बन जाने में।

उसकी हंसी में बसी खुशियों का जहान होता है,
माँ की ममता में ही तो सच्चा सुकून पाने का मकान होता है।

उसके आँचल में छिप कर देखो, जन्नत से भी प्यारा नज़ारा होता है,
माँ के कदमों तले ही तो खुदा ने भी जन्नत का द्वारा होता है।

इस माँ के दिन पर करें वादा, उसका आदर और प्यार करेंगे,
हर दिन माँ को हम खुशियों का आसमान देंगे।
© Simrans