...

8 views

मेरा शहर
मेरा शहर सबसे प्यारा है
दुनिया से अलग ये न्यारा है,
स्वर्ग सा अहसास ये देता है,
तभी तो दुनिया को ये प्यारा है
मेरे कैलाश भी यही है विराजमान
दुनिया का लगा रहता है यहां आना जाना है,

मंदिरों से भरा मेरा शहर है,
मीठी सी बोली भरे लोग है,
सबको भाते ये बड़े है
यूही खिलखिलाता मेरा शहर रहे
दुआएं मेरी बस यही है।