...

3 views

श्रीनिवास रामानुजन
श्रीनिवास रामानुजन
था एक छोटी उम्र का नौजवान, श्रीनिवास रामानुजन है जिसका नाम,
भारत मां की गोद में जन्मा, सदी का एक सुपुत्र महान।। बचपन में थी कुछ ऐसी लग्न, संख्याओं में थी उसकी जान, बड़ी बड़ी समीकरणों को, पल में कर देता था आसान। असंभव को बना संभव, कर दिखाया उस नादान ।। हार्डी भी हो गया था अचंभित, देख उसके परिणाम।। जाने कैसे हल करता था, सरस्वती मां का था उसपे अनोखा वरदान ।।
छोटे से जीवन अंतराल में, गणित को दे गया एक नई पहचान।।
हैरान थी दुनिया, देख उसकी योग्यता, महान गणितज्ञ भी करते थे सलाम।।
उस जैसा न था, न होगा कभी अरुण, दिखा दिया उसने करके ऐसा काम।।
© 🄷 𝓭𝓪𝓵𝓼𝓪𝓷𝓲𝔂𝓪