...

5 views

ज़माना हुआ
फ़रियाद कर रही है तरसती हुई निगाह
मिले हुए किसी से शायद ज़माना हुआ

दिल के अँधेरों में एक आस का दिया
बिन उसके हर लम्हा वीरान सा हुआ

हसीन यादों का कारवां यूँ ही संग है
हर पल में उसकी बातों का ही रंग है

खामोश लबों ने इक अफ़साना कहा
बयाँ करने का जिसे कोई बहाना हुआ

गहराईयों में दिल की दर्द...