...

4 views

असफलता
असफलता , एक शब्द जो सबके ज्ञात में हैं। यह वह शब्द हैं जिससे हर एक व्यक्ति परेशान हैं। जो सबको संघर्ष के पथ से ले जाते हैं। यही वह असफलता हैं जिसके होने के कारण जगत के हर व्यक्ति को कठिन से कठिन परिस्थितियो से गुजरना पड़ता हैं। परन्तु यह असफलता ही हैं जो हमे सफलता के द्वार तक का पथ दिखाता हैं। असफलता के कारण ही लोग सफलता की और कदम बढ़ाने के लिए तैयार हो जाते है तथा दृढ़ हो जाते हैं सफलता की आसमान को चुने के लिए। हमारे शिक्षा जीवन में हम बहुत शिक्षकों से मिलते हैं , उनसे ज्ञान प्राप्त करते हैं तथा इस संसार में, इस संसार के हिट हेतु ज्ञानी और...