Egan Source ep 7
पिछले एपीसोड में हमने देखा था, कि रीनो मास्टर हुक से पूछ रहा होता है कि, पहली बार जब उनके अंदर की एनिमल पावर एक्टिव हुई थी, तब उन्होंने उसे कैसे कंट्रोल किया था ?
एपिसोड 7
हुक : ( हंसते हुए ) -
रीनो तुम कभी नहीं सुधरोगे, एकसाथ इतने सारे सवाल, खैर जब पहली बार मेरे अंदर की एनिमल पावर एक्टिव हुई थी , तब मैं 13 साल का होने वाला था । उस दौरान मैं और तुम्हारे मास्टर वेन विलेज स्वांक में ट्रेनिंग ले रहे थे । उस दिन विलेज स्वांक की तरफ से सभी स्टूडेंट्स को wild कैंप पर ले जाया गया था । हुक अपने दोस्तों के साथ वहां घूम ही रहे थे की, उन्हें जंगली बेर का एक पेड़ मिला । उनके मास्टर ने उन्हें जंगल की किसी भी चीज को खाने से मना किया था ,पर हुक अपनी आदत से मजबूर उन बेरों पर टूट पड़े । उन बेरों की वजह से उनके पेट में दर्द होना शुरू हो गया , जो बढ़ता ही जा रहा था । मास्टर हुक को वह पेट दर्द सहन नहीं हुआ , उनके अंदर की एनिमल पावर एक्टिव हो गई, और उनके अंदर से हाई energy निकलने के कारण वह बेर का पेड़ जल गया । हालांकि इन सबके कारण वे दो हफ्तों तक बीमार रहे और अपने बिस्तर से उठने तक में उन्हे दिक्कत जा रही थी ।
रीनो :-
लेकिन हुक जब आप 12 साल के थे ,तब तो मास्टर वेन छह साल के रहे होंगे , तो उनका admission village स्वांक में कैसे हो गया ? जबकि विलेज स्वांक में तो 7 या उससे ज्यादा साल के बच्चों का एडमिशन लिया जाता है ।
हुक :-
ऐसा इसलिए क्योंकि वेन को शुरू से ही animal powers में काफी दिलचस्पी थी, और हमारे माता पिता तो थे ही हाई लेवल के पावर यूजर्स, तो उन्होंने विलेज स्वांक में वेन के लिए सिफारिश की और उसे एडमिशन मिल गया ।
रीनो : -( कुछ सोचते हुए )
ओह नही ! मुझे यह याद कैसे नही आया
हुक :- क्या हुआ रीनो , तुम किसकी बात कर रहे हो ?
रीनो : -
हुक जब मैं रेस्टोरेंट आने के लिए घर से निकला , तब मैने नन्हीं बिल्ली को अपने कमरे में छोड़ा था , और जल्दी जल्दी में मैने शायद कमरे का...
एपिसोड 7
हुक : ( हंसते हुए ) -
रीनो तुम कभी नहीं सुधरोगे, एकसाथ इतने सारे सवाल, खैर जब पहली बार मेरे अंदर की एनिमल पावर एक्टिव हुई थी , तब मैं 13 साल का होने वाला था । उस दौरान मैं और तुम्हारे मास्टर वेन विलेज स्वांक में ट्रेनिंग ले रहे थे । उस दिन विलेज स्वांक की तरफ से सभी स्टूडेंट्स को wild कैंप पर ले जाया गया था । हुक अपने दोस्तों के साथ वहां घूम ही रहे थे की, उन्हें जंगली बेर का एक पेड़ मिला । उनके मास्टर ने उन्हें जंगल की किसी भी चीज को खाने से मना किया था ,पर हुक अपनी आदत से मजबूर उन बेरों पर टूट पड़े । उन बेरों की वजह से उनके पेट में दर्द होना शुरू हो गया , जो बढ़ता ही जा रहा था । मास्टर हुक को वह पेट दर्द सहन नहीं हुआ , उनके अंदर की एनिमल पावर एक्टिव हो गई, और उनके अंदर से हाई energy निकलने के कारण वह बेर का पेड़ जल गया । हालांकि इन सबके कारण वे दो हफ्तों तक बीमार रहे और अपने बिस्तर से उठने तक में उन्हे दिक्कत जा रही थी ।
रीनो :-
लेकिन हुक जब आप 12 साल के थे ,तब तो मास्टर वेन छह साल के रहे होंगे , तो उनका admission village स्वांक में कैसे हो गया ? जबकि विलेज स्वांक में तो 7 या उससे ज्यादा साल के बच्चों का एडमिशन लिया जाता है ।
हुक :-
ऐसा इसलिए क्योंकि वेन को शुरू से ही animal powers में काफी दिलचस्पी थी, और हमारे माता पिता तो थे ही हाई लेवल के पावर यूजर्स, तो उन्होंने विलेज स्वांक में वेन के लिए सिफारिश की और उसे एडमिशन मिल गया ।
रीनो : -( कुछ सोचते हुए )
ओह नही ! मुझे यह याद कैसे नही आया
हुक :- क्या हुआ रीनो , तुम किसकी बात कर रहे हो ?
रीनो : -
हुक जब मैं रेस्टोरेंट आने के लिए घर से निकला , तब मैने नन्हीं बिल्ली को अपने कमरे में छोड़ा था , और जल्दी जल्दी में मैने शायद कमरे का...